मढ़ी में पोस्ट ऑफिस की तिजोरी तोड़कर 45 हजार रुपए की चोरी
बारडोली. कीम में बैंक में सेंध लगाकर लॉकर तोड़ने के बाद चोरों ने अब बारडोली तहसील के मढ़ी गांव स्थित पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाया है। पोस्ट ऑफिस के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखी तिजोरी को ड्रिल मशीन से तोड़कर 45 हजार रुपए से अधिक की रकम चुरा ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही बारडोली ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची।
सर्दी शुरू होते ही मानों सूरत जिला चोरों के हवाले हो गया हो, ऐसा लग रहा है। अलग-अलग इलाकों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले मंगलवार को कीम में बैंक में सेंध लगाकर लॉकर तोड़कर कीमती सामान की चोरी की घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि बारडोली के मढ़ी में चोरों ने पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाया है। बीती रात चोरों ने पोस्ट ऑफिस के मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर रखी तिजोरी में लॉक के पास ड्रिल मशीन से दो छेद कर लॉक खोल दिया। चोरों ने पिछले दिन बंद हुई रकम 45329 रुपए जो तिजोरी में रखी थी, वह चुरा ली जबकि अंदर रखी अन्य वस्तुएं जैसे स्टैंप, वाउचर, एटीएम किट, सरकारी मोबाइल फोन और राष्ट्रीय ध्वज सुरक्षित थे। घटना के बारे में पोस्ट ऑफिस के सब पोस्ट मास्टर कांतिलाल रतनभाई चौधरी (निवासी ओशो सोसाइटी, कानपुरा, व्यारा, जिला तापी) ने बारडोली ग्रामीण पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।