युवक का अपहरण कर 6 लाख की फिरौती मांगने वाले 5 गिरफ्तार, युवक को सुरक्षित छुड़ाया

सूरत शहर के लिंबायत क्षेत्र में एक मकान में बंदी बनाकर रखा था

बारडोली. जिला के पीपोदरा गांव से एक युवक का अपहरण कर 6 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले पांच अपहर्ता को ग्रामीण पुलिस ने धर दबोचा और युवक को उनकी चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन, मोपेड़, नकद और अन्य सामान मिलाकर कुल 90 हजार से अधिक का सामान बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से ओडिशा के गंजाम जिला के बेगनियापुरा गांव निवासी और फिलहाल सूरत जिले की ओलपाड तहसील के सायण में रहने वाला सागर पंकज स्वाइ (21) 6 साल से पीपोदरा की बंसरी टेक्सटाइल पार्क स्थित श्री हरी टेक्स में मजदूरी काम करता है। 11 जनवरी को वह दोस्त शुबहम बिसवाल, सागर कैलाश गौड़ा और नूतन राजेंद्र मोहंती के साथ सायण में बिलबिला अपार्टमेंट के नीचे बैठे था, तभी सागर स्वाइ पर अजय पांडे नाम के शख्स का फोन आया और कहा कि विराट को तेरे से पैसे लेने है और विराट पीपोदरा बुला रहा है। सागर स्वाइ तीन दोस्तो के साथ दो मोपेड़ पर पीपोदरा गए। पीपोदरा ब्रिज के नीचे पहुंचते ही वहां पर अजय पांडे एक मोटर साइकिल लेकर आ पहुंचा और सागर विराट के बिल्डिंग में ले गया। सागर स्वाइ उसके दोस्तो के साथ विराट को मिलने पहुंचे तो विराट ने पहले से ही आदमी बुला रखे थे। उसने सागर स्वाइ के साथ कहासुनी करने के बाद उसके साथ मारपीट शुरू की। जिसके कारण चारों दोस्त आसपास अलग-अलग दिशा में भागने लगे। उन्होंने सागर गौड़ा को पकड़ लिया जबकि सागर स्वाइ और अन्य दोस्त मोटर साइकिल लेकर भाग निकले। थोड़ी देर बाद नूतन मोहंती पर सागर गौड़ा का फोन आया और रोते हुए कहा कि उन्होंने मेरा अपहरण कर लिया है और 6 लाख की फिरौती मांग रहे हैं। रुपए नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इस बारे में पुलिस को जानकारी देते ही जिला एलसीबी, एसओजी, पेरोल फ़र्लो और कोसांबा पुलिस ने टीमें बनाकर अपहर्ता की खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चालक कि आरोपियों ने सागर को सूरत शहर के लिम्बायत के सुभाष नगर क्षेत्र में किसी बिल्डिंग में बंधक बनाया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुभाष नगर में बिल्डिंग के टेरेस पर एक किराए के रूम में छापा मारा और सागर को मुक्त करा कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह पकड़े गए –

विराट काम्पो बहेरा (निवासी लिंडियात, सांईकृपा सोसायटी, तहसील मांगरोल, मूल निवासी गंजाम ओडिशा)

बापी उर्फ कालु भावरीबंदू डाकुआ (निवासी पीपोदरा जीआईडीसी, मांगरोल, मूल निवासी गंजाम ओडिशा)

शत्रुघ्न दुर्जतोकिया बहेरा (निवासी पीपोदरा, मांगरोल, मूल निवासी गंजाम ओडिशा)

बलराम संदर नाहक (निवासी लिम्बायत, सुभाष नगर, सूरत, मूल निवासी गंजाम ओडिशा)

अजयकुमार उर्फ निलु कंग्रेस साथी पांडी (निवासी पीपोदरा, मांगरोल, मूल निवासी गंजाम, ओडिशा)