कडोदरा से विदेशी शराब की तस्करी करते 7 पकड़े गए

पलसाणा तहसील के कडोदरा में गब्बर माता मंदिर की गली में मारुति नंदन प्रोसेसर मिल के सामने खुले प्लॉट में कडोदरा पुलिस ने छापा मारकर विदेशी शराब के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है

सूरत. पलसाणा तहसील के कडोदरा में गब्बर माता मंदिर की गली में मारुति नंदन प्रोसेसर मिल के सामने खुले प्लॉट में कडोदरा पुलिस ने छापा मारकर विदेशी शराब के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 5.64 लाख रुपए की विदेशी शराब सहित कुल 7.41 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, कडोदरा ने सूचना के आधार पर कडोदरा के गब्बर माता मंदिर की गली में मारुति नंदन प्रोसेसर मिल के सामने खुले प्लॉट में छापा मारा। जहां कुछ लोग विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने मौके से शराब की तस्करी कर रहे आबिद उर्फ जावेद जाफर मोहम्मद शेख, गौरव उर्फ टाइगर शंकरभाई जयनानारायण चौधरी, पवन जयनानारायण केवलभाई चौधरी, मनीषकुमार लालबहादुर कुशवाहा, अजमल मोहम्मद अंसारी, मेहबूबभाई जाफरभाई बस्ती और जुनेद जमशेद अहमद हुसैन पठान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से विदेशी शराब की 3888 बोतलें जब्त की। जिसकी कीमत 5 लाख 64 हजार 216 रुपए बताई गई। पुलिस ने शराब के साथ ही सात मोबाइल फोन, एक टेम्पो मिलाकर कुल 7 लाख 41 हजार 216 रुपए का माल जब्त किया। यह शराब आबिद उर्फ जावेद और गौरव उर्फ टाइगर ने मंगवाई थी। इस मामले में दमण के संजू नाम के आरोपी सहित दो को वांछित घोषित किया गया है।