सूरत. डिंडोली थाना क्षेत्र के एक खुले मैदान में देर रात दोस्तों के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों ने अपने ही दोस्त पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही डिंडोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के हसवाड़ गांव का निवासी और फिलहाल डिंडोली के बाबा मेमोरियल अस्पताल के पास रहने वाला उमाशंकर सिंह रविवार रात डिंडोली माणसी रेसिडेंसी के पास स्थित खुले मैदान में दोस्तों के साथ मौजूद था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका दोस्त अंशु (निवासी श्यामविला रेसिडेंसी) और दिलीप यादव (निवासी जगदंबानगर) से विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अंशु और दिलीप ने उमाशंकर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर डिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद की असली वजह क्या थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।