डांग से चोरी हुआ सरकारी अनाज भरा ट्रक मांडवी से पकड़ा गया

बारडोली. डांग जिले के वघई से चोरी हुआ सरकारी अनाज से भरा ट्रक सहित दो ट्रकों को सूरत जिला एलसीबी की टीम ने मांडवी के धोबणी नाके से तरसाड़ा जाते मार्ग पर पकड़ा। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत लेते हुए कुल 54.93 लाख रुपए का माल बरामद किया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत जिला एलसीबी टीम को सूचना मिली थी कि डांग जिले के वघई से रात के समय सरकारी अनाज से भरा ट्रक चोरी हो गया है। सूरत जिला एलसीबी/पैरोल फर्लो शाखा की अलग-अलग टीम ने सूरत जिले में अलग-अलग रूट पर नाकाबंदी की। साथ ही गुप्त सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई। इस दौरान एलसीबी के हैड कॉन्स्टेबल विक्रम सगराम्बाई, है काॅन्स्टेबल राजेश बलदेवभाई और पुलिस कान्स्टेबल अक्षय शंकरभाई को संयुक्त रूप से सूचना मिली कि मांडवी गांव की सीमा में धोबणी नाके से तरसाड़ा जाते मार्ग पर सेल पेट्रोल पंप के सामने सर्विस रोड पर मसीद खान नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ ट्रक नंबर जीजे 15 एवी 3033 और ट्रक नंबर यूपी 70 सीटी 5467 में अनाज का जत्था लेकर किसी को बेचने के लिए आया है। दोनों ट्रकों में भरा हुआ अनाज का जत्था वहां से गायब करने की फिराक में है। जिसके आधार पर तत्काल सूचना वाली जगह पर पहुंचकर दोनों ट्रकों के साथ तीन लोगों को पकड़ लिया गया। जबकि एक पुलिस को देखकर भाग गया। एक ट्रक से पुलिस को गेहूं का जत्था और दूसरे ट्रक में निजी मक्का का जत्था मिला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों मसीद खान जुमेय खान (उम्र 44, कुल्हीपुर, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश), मोहम्मद सहेनशा मोहम्मद गुलशन (उम्र 24, मवयामिया, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) और मोहम्मद समीर नसीब कुरैशी (उम्र 19, कुल्हीपुर, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश) से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ट्रक नंबर यूपी 70 सीटी 5467 के मालिक मसीद खान अपनी ट्रक में नासिक से मक्का भरकर आ रहा था। जब वघई के पास सरकारी अनाज से भरा ट्रक पार्क किया हुआ मिला, तो उन्होंने मिलकर चोरी कर ली थी। आरोपी महफूज नाम के व्यक्ति ने मांडवी में अपने संपर्क वाले किसी व्यक्ति को बेचने का फैसला किया था, इसलिए वे मांडवी में बिक्री के लिए आए थे। पुलिस ने 13 लाख 60 हजार 530 रुपए की कीमत का 25195 किलो गेहूं का जत्था, चोरी की गई टाटा ट्रक सहित दो ट्रक, मक्का का जत्था, चार मोबाइल फोन जिसकी और नकद 340 रुपए मिलाकर कुल 54 लाख 93 हजार 770 रुपए का माल बरामद किया।

BardoliConstable Rajesh BaldevbhaiConstable Vikram SagarambaidangPolice Constable Akshay Shankarbhai