दो पिस्टल और जीवित कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सूरत. स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने बुधवार को शहर के सगरामपुरा क्षेत्र से एक युवक को दो पिस्टल और तीन जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के मुताबिक, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी के सगरामपुरा क्षेत्र में एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर स्टेट मॉनिटरिंग सेल की टीम ने दबिश देकर युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से दो पिस्टल और तीन जीवित कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम मलेक मोहम्मद सईद मोहम्मद इदरीश बताया। उसने कहा कि यह पिस्टल और कारतूस उसे वसीम बिल्ला नाम के व्यक्ति ने दिए हैं। स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने आरोपी और हथियारों का कब्जा अठवा पुलिस को सौंप दिया है। अठवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

pistolsState Monitoring Cellsurat