बारडोली: तहसील के तेन गांव में रहने वाले एक युवक को ऑनलाइन शेयर बाजार में रुपए लगाना भारी पड़ गया। अज्ञात व्यक्तियों ने वॉट्सएप के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश कराकर अधिक रिटर्न देने का लालच देकर 28 लाख से अधिक रुपए ठग लिए। घटना की शिकायत मिलने पर बारडोली टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत के अनुसार, बारडोली तहसील के तेन गांव की चाणक्यपुरी आनंदनगर सोसायटी में रहने वाले और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मिलका मोसमगढ़ के विजयकुमार राजपाल सिंह से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अज्ञात ठगों ने वॉट्सएप के माध्यम से संपर्क किया था। ठगों ने युवक को विश्वास में लिया और शेयर बाजार में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का लालच दिया। इसके बाद युवक को ज़ेरोधा मीन एप में निवेश करने के लिए उकसाया गया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा करवाए गए। इस तरह ठगों ने युवक से करीब 28,09,401 रुपए की ठगी की। इसकी शिकायत विजयकुमार राजपाल सिंह ने बारडोली टाउन पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।