मुंबई से सूरत ड्रग्स लेकर आया युवक पकड़ा गया, 35 लाख से अधिक का ड्रग्स जब्त

एसओजी पुलिस ने अडाजन क्षेत्र से आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरत: नो ड्रग्स इन सूरत सिटी अभियान के तहत शहर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। मुंबई से ड्रग्स लाकर सूरत में सप्लाई करने से पहले ही एक युवक को एसओजी पुलिस ने अडाजन क्षेत्र से 35 लाख रुपए से अधिक के ड्रग्स के सात धर दबोचा है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद आसिफ अब्दुल रसीद शेख है और वह लिंबायत मारुति नगर स्थित पद्मावती सोसायटी का निवासी है। एसओजी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी आरोपी मुंबई से ड्रग्स का जत्था लेकर आया है और सूरत में बेचने की फिराक में हैं। फिलहाल वह अडाजन क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अडाजन स्टार बाजार के पास से आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 35 लाख रुपए से अधिक का 352 ग्राम मेफोड्रेन ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

No DrugsSOG PolicesuratSurat city police