दस लाख की रिश्वत मांगने के आरोप फरार आप पार्षद गिरफ्तार

आज कोर्ट में पेश कर एसीबी करेंगी रिमांड पर सौंपने की मांग

सूरत। पे एंड पार्क के ठेकेदार से दस लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के पार्षद जितेंद्र काछड़िया ने गुरुवार शाम एसीबी के समक्ष सरेंडर कर दिया। इसके बाद ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब एसीबी काछड़िया को कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर करने की मांग करेगी।

पे एंड पार्क के ठेकेदार हितेश सवानी की शिकायत पर जांच एक बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज करते हुए उसी दिन आप पार्षद विपुल सुहागिया को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जितेंद्र काछड़िया फरार हो गए थे। इस दौरान काछड़िया गुरुवार शाम एसीबी के समक्ष पेश हो गए। एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है एसीबी की ओर से उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर सौंपने की मांग की जाएगी।