कपड़ा व्यापारी से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

सूरत. कपड़ा व्यापारी से 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी के  मामले में फरार तीन में से एक आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक, कपड़ा व्यापारी घनश्याम कवरानी ने सालबतपुरा थाने में आरोपी उमर आबिद चांदीवाला, आलिया उमर चांदीवाला और मुर्तुजा चांदीवाला के खिलाफ 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी को झांसा दिया कि वे अच्छे कपड़ा दलाल है और उनका माल अच्छी पार्टी को बेच देंगे। उसके बाद आरोपियों ने कपड़ा व्यापारी से 40 लाख रुपए का सूट का माल उधार खरीदा। जब पेमेंट चुकाने का समय आया तो मुकर गए और जान से मारने की धमकी दी। मामला दर्ज होने के बाद से तीनों आरोपी फरार थे। इस दौरान शुक्रवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी उमर चांदीवाला को सैयदपुरा पंपिंग स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

cheatingcloth merchantGujaratsurat