
वरेली में चार साल की मासूम से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
41 वर्षीय आरोपी अपहरण कर बच्ची को अपने कमरे में ले गया था- बलात्कार कर फरार हुए आरोपी तक सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहुंची पुलिस
बारडोली. सूरत जिले के पलसाणा तहसील के वरेली गांव में चार साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 41 वर्षीय आरोपी राजू सिरसाठ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी आरोपी ने उसका किसी तरह लालच देकर अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया था। स्थानीय लोगों ने बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान राजूभाई बालकुभाई सिरसाठ (उम्र 41) के तौर पर की। राजू मूलत: महाराष्ट्र के जलगांव जिले की चोपड़ा तहसील का निवासी है और यहां वरेली राधा माधव रेजिडेंसी में रहता है। आरोपी की पहचान होने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू सिरसाठ पहले वरेली के लिस्टेड बूटलेगर के यहां काम करता था। वर्तमान में वह वरेली में ही रहता है और शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है। उसकी पत्नी अपने गांव गई हुई है और वह अकेला रहता है। रविवार को आरोपी घर के बाहर खेल रही बच्ची को अपने कमरे में ले गया था और उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसे बाहर छोड़कर कड़ोदरा की ओर भाग गया था। उसकी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई थीं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया है।