ई-सिगरेट के अवैध बिक्री के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
‘नो ड्रग्स इन सूरत सिटी’ अभियान के तहत 2 लाख रुपए की ई-सिगरेट जब्त
सूरत. महिधरपुरा इलाके में ई-सिगरेट की अवैध बिक्री के मामले में एसओजी पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लाख रुपए की ई सिगरेट का जत्था जब्त किया है।
एसओजी के मुताबिक़, स्टाफ के पुलिस कर्मियों को मिली सूचना के आधार पर 10 दिसंबर को महिधरपुरा, रूवाला टेकरा, खाऊदरा गली स्थित “एस.एस.डी. एन यूनिक स्टोर्स” नामक दुकान पर छापा मारा और आरोपी विजयकुमार श्रीचंदभाई देवराजाणी को गिरफ्तार किया था। यहां से पुलिस ने 1.99 लाख रुपए की ई-सिगरेट जब्त की थी। इस मामले में मुख्य आरोपी पीर मोहम्मद उर्फ पप्पु अब्दुल रहीमालाम वाहेदकलाम और शकीब मोहम्मद आरिफ वाडीवाला को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में ताहिर इकबाल पटेल का नाम सामने आया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ 2019 के “प्रोहिबिशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट्स एक्ट” के तहत मामला दर्ज किया गया है।