सूरत. रांदेर के व्यापारी का कार में अपहरण कर जबरन USDT कॉइन ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम गणेश ज्ञानेश्वर पाटिल है और वह नवागाम डिंडोली के आर डी नगर में रहता है। इससे पहले पुलिस ने इस वारदाता में केलिया गैंग के सरगना कैलाश उर्फ केलिया समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में गणेश नाम के आरोपी का नाम खुलने के बाद पुलिस उसे ढूंढ रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।