
दिल्ली में गीता कॉलोनी में फ़िर से एक हत्या से सनसनी !
शाहदरा में 27 जून की शाम को लगभग 8:30 बजे गीता कॉलोनी निवासी युवक यश उम्र 19 वर्ष की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस का एंगल है कि हत्या रोड रेज़ (रास्ते के झगड़े) की वजह से की गयी। जबकि परिवार का कहना है कि हत्या रोड रेज़ की वजह से नहीं हो सकती है, बल्कि यश पर साजिशाना हमला किया गया हैसभी आरोपी गिरफ़्तार हैं ।
दिल्ली । शाहदरा में 27 जून की शाम को लगभग 8:30 बजे गीता कॉलोनी निवासी युवक यश उम्र 19 वर्ष की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी ।यश अपने भाई अमन शर्मा के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था वहीं गीता कॉलोनी फ्लाई-ओवर के पास तीन आरोपियों, जिन में एक नाबालिग बताया जाता है, ने चाकू से हमला कर कर यश की हत्या कर दी । पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जाँच के विश्लेषण से पता चलता है कि स्कूटी का साइड मिरर वहाँ से गुजरती हुई एक कार के साइड मिरर को छूता हुआ निकल गया । इस पर कार में सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवकों को गाली दी ! इस पर हुए झगडे में कार सवारों ने यश की हत्या कर दी ।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के एवं कुछ गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों को, जिनके नाम अमन और रेहान या लकी बताये जाते हैं, साथ ही एक नाबालिग को घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया है । नाबालिग की उम्र 15 वर्ष है अतः उसका नाम घोषित नहीं किया गया है । यश के शरीर के निचले हिस्से पर चाकू मारा गया । उस का भाई उसे अस्पताल ले या गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
घटना का एक दूसरा एंगल भी है । यश की माँ राखी का कहना है कि हत्या रोड रेज़ की वजह से नहीं हो सकती है, बल्कि यश पर साजिशाना हमला किया गया है। उनका कहना है कि कॉलोनी के ही एक मुस्लिम परिवार की लड़की के साथ यश की दोस्ती थी । उसी लड़की के परिवार वालों का इस की हत्या में हाथ है। इसकी जाँच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस का एंगल गलत है। मुझे उन पर ऐतबार नहीं है। अगर यह मामला रोड रेज़ का होता तो उन्होंने अमन को भी मारा होता, केवल यश पर ही वार क्यों किया ?
यश के भाई अमन शर्मा ने एक टीवी चैनल पर बयान दिया है कि जब हम घर को लौट रहे थे स्कूटी का साइड मिरर गलती से उधर से जा रही एक कार के साइड मिरर कि छू गया तो उन्होंने हमें गाली दी ! जब हमने पूछा कि हमें गाली क्यों दी तो उनमें से एक ने यश के ललाट पर गन रख दी ! यश ने ने गन को छीनने की कोशिश की ! इस पर दूसरा व्यक्ति वहाँ से दौड़ पड़ा और तीन दूसरे लोगों को अपने साथ लेकर आया, जिन्होंने यश को छुरा घोंप दिया।
दिल्ली पुलिस का आधिकारिक बयान है कि यह एक रोडरेज़ की घटना प्रतीत होती है । डी. सी. पी. गौतम ने कहा कि कल रात 9:50 पर हमें आर एस ग्रोवर अस्पताल से फोन आया कि यश नाम के एक लड़के को चाकू घोंप दिया है जिसे अस्पताल में लाया गया है। यश की कमर के नीचे चाकू मारा गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया । यहाँ पर ध्यान रहे कि परिवार का दावा पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के साथ मेल नहीं खाता। पुलिस ने गन का कहीं भी उल्लेख नहीं किया है जब कि अमन ने सबसे पहले गन की ही बात की थी ।
ध्यान रहे कि गीता कॉलोनी में यह पहला हत्याकांड नहीं है । न ही यहाँ केवल व्यक्तिगत झगड़ों तक ही ये घटनाएँ सीमित रही । घरेलू कलह, रंगदारी, रोड रेज़ और बदले की भावना जैसी विभिन्न वजहों से यहाँ लगभग 10 हत्याकांड हो चुके हैं।
स्थानीय एमपी और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने पीड़ित परिवार से भेंट की और कहा, “यह बहुत दुखद है। स्कूटी की आपस में टक्कर हुई और झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़कों ने हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और हमने सख्त कार्रवाई की निर्देश दिये हैं। आरोपियों को बख़्शा नहीं जायेगा।