पलसाणा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम से चोरी का प्रयास

बारडोली: पलसाणा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। वारदात 7 और 8 दिसंबर की मध्यरात्रि को हुई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पलसाणा में रहने वाले और मूलतः महाराष्ट्र के संजयसिंह शिवबहदुरसिंह पलसाणा की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनके द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, वे लोन विभाग के कर्मचारी रविस राजेंद्रराम रंजन और बैंक के चपरासी सुनील देवीदास घोलप के साथ सचिन होटल में खाने गए थे। वहां से रात एक बजे लौट रहे थे, तभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम के पास पहुंचे तो वहां पर पुलिस को देखा। पुलिस ने बताया कि एटीएम में कोई अज्ञात व्यक्ति घुसा हुआ था। तीनों ने मिलकर एटीएम का दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो एटीएम मशीन का फ्रंट डोर टूटा हुआ था और सर्वर दरवाजा भी तोड़ा गया था। इसके अलावा, एटीएम में लगा सायरन का तार भी खींच दिया गया था। संजयसिंह ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ करता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज में यह व्यक्ति नीले रंग की शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहने हुए था। घटना के संबंध में पलसाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अलग-अलग टीम बनाकर गश्त शुरू की, तभी सूचना मिली कि पलसाणा की बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाला सीसीटीवी में दिखाई देने वाला व्यक्ति पलसाणा गांव के महादेव फलिया में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पलसाणा निवासी उत्कर्ष राजकुमार गुप्ता बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bank of BarodaBardolipalsanaTheft from ATM