ऑटो रिक्शा गैंग का सदस्य गिरफ्तार

सूरत. अहमदाबाद के इसनपुर थाने में दर्ज चोरी के एक मामले में लिप्त ऑटो रिक्शा गैंग के एक आरोपी को पुनागाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम शमशेर उर्फ शेरा गफ़र शेख है और वह भेस्तान आवास का निवासी है। मंगलवार को पुनागाम पुलिस की टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ऑटो रिक्शा गैंग का एक सदस्य पुनागाम क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी शमशेर उर्फ शेरा धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि गत दिनों में उसने साथियों के साथ मिलकर अहमदाबाद के ईसनपुर थाना क्षेत्र के ऑटो रिक्शा में सवार एक यात्री की जेब से 34 हजार रुपए पार कर लिए थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उसे अहमदाबाद पुलिस को सौंप दिया है।

Auto rickshawGujaratsurat