किम के पास ट्रेन पलटने की साजिश में बड़ा खुलासा : रेलवे का ट्रेक मैन ही निकला आरोपी

गुजरात एटीएस ने ट्रेक मैन सुभाष पोद्दार को लिया हिरासत में, प्रमोशन पाने के लिए किया कृत्य

सूरत . किम कोसांबा के बीच रेलवे ट्रेक की फिशप्लेट और पेडलॉक उखाड़कर ट्रेन पलटने की साज़िश में आखिरकार जांच कर रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। इस मामले में जिस ट्रेक मैन ने इसकी जानकारी दी थी वहीं आरोपी निकला हैं। पुलिस ने ट्रेक मैन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की हैं। प्राथमिक जांच में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने जल्द प्रमोशन पाने के लिए ऐसा किया था।

शनिवार सुबह किम कोसांबा के बीच रेलवे ट्रेक पर किसी ने फिशप्लैट उखाड़ कर रेलवे ट्रेक पर रख दी थी। साथ ही 71 पैडलॉक भी खोल दिए थे। ट्रेक मैन सुभाष की इस पर नजर पड़ने पर उसने रेलवे के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी। रेलवे ने गरीब रथ ट्रेन को कोसांबा रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया था। इसमें शहर पुलिस के साथ ही ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी थी। इसके बाद गुजरात एटीएस और एनआईए की टीम भी जांच में जुटी थी। प्राथमिक जांच में ही एनआईए को ट्रेक मैन पर शक हुआ था और इसी दिशा में जांच शुरू की गई थीं । आखिरकार सोमवार को घटना का खुलासा हो गया और यह साजिश किसी और ने नहीं बल्कि रेलवे के ट्रेक मैन ने ही रची होने का खुलासा हुआ हैं। पुलिस ने ट्रेक मैन समेत रेलवे के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।