डिंडोली में दंपती के शव फ्लैट से मिले, पत्नी की हत्या के बाद पति फंदे पर झूलने की आशंका

सूरत. डिंडोली क्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक अपार्टमेंट के फ्लैट से एक दंपती के शव मिलने से सनसनी मच गई। आशंका है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, घटना डिंडोली के प्रयोशा ब्लिस में हुई। यहां पर हाउस कीपिंग का काम करने वाले युवक को सुरक्षा कर्मी ने बताया कि ए बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 101 में कोई अनहोनी हुई है। जब हाउस कीपिंग करने वाला व्यक्ति फ्लैट में पहुंचा महिला मृत हालत में फर्श पर पड़ी थी और पुरुष पंखे से लटका था। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आशंका है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।