सूरत में पत्थरबाजों पर बुलडोजर एक्शन
सैयदपुरा में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
सूरत। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर उपद्रवियों के खिलाफ सूरत पुलिस ने भी सोमवार को बुलडोजर एक्शन शुरू किया। रविवार रात जिस जगह पथराव की घटना हुई थी उस सैयदपुरा क्षेत्र में पुलिस और मनपा प्रशासन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई के बाद से समाज कंटकों में भय का माहौल हो गया है।
रविवार रात शहर के सैयदपुरा क्षेत्र में गणपति पंडाल में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया था। इसके बाद यहां जमकर उपद्रव हुआ। समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी कर वाहनों में तोड़फोड़ की थी। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। फिलहाल क्षेत्र में कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात कर दिया गया है और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। कानूनी कार्रवाई के साथ सोमवार को पुलिस ने यहां बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू की। पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच मनपा के बुलडोजर सैयदपुरा क्षेत्र में पहुंचे और जहां से उपद्रवियों ने पथराव किया था वहां बने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर एक्शन के बाद अवैध निर्माण करने वाले और समाज कंटकों में भय का माहौल है। गौरतलब है कि रविवार रात पथराव की घटना के बाद आक्रोशित गणेश भक्तों ने पुलिस चौकी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग की थी।