गणपति पंडाल पर पथराव के बाद हिंसा का मामला : उपद्रव के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत

सूरत। गणेश उत्सव के दौरान सैयदपुरा क्षेत्र में गणपति पंडाल में पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को सेशन कोर्ट ने सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया।

गणेश उत्सव के दौरान ऑटो में आए समुदाय विशेष के कुछ बच्चों ने सैयदपुरा क्षेत्र में गणपति पंडाल पर पथराव किया था। जिससे गणेश भक्तों में आक्रोश भड़क उठा था और कार्रवाई की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया था। इस दौरान दो गुट आमने – सामने आ गए थे और जमकर पथराव व वाहनों में तोड़फोड़ हुई थी। खुद गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और शहर पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत मौके पर पंहुंचे थे और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। जिससे रात के दौरान ही पुलिस ने घरों से ढूंढ ढूंढ कर 28 जनों को उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। न्यायिक हिरासत में कैद आरोपियों ने नियमित जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अर्जियां दायर की थी। सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अधिवक्ता जावेद मुल्तानी, हसमुख लालवाला, जमीर शेख आदि ने दलीलें पेश की। अंतिम सुनवाई के बाद शुक्रवार को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया।

Ganesh UtsavGanpati PandalGujaratsuratsyedpura