चोरी के मामले में 21 साल बाद चेन्नई का जौहरी गिरफ्तार

सूरत. शहर के उमरा थाने में वर्ष 2003 में दर्ज चोरी के एक मामले में फरार आरोपी को पीसीबी पुलिस ने 21 साल बाद धर दबोचा। आरोपी सूरत से फरार होने के बाद चेन्नई में जौहरी की दुकान चला रहा था। इस दौरान वह किसी काम से सूरत आया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पीसीबी पुलिस के मुताबिक, पीसीबी की टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के 21 साल पुराने मामले में लिप्त आरोपी कतारगाम गजेरा सर्कल के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी नरेश कुमार नारायणदास भारद्वाज को धर दबोचा। पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि वर्ष 2003 में उसने साथी के साथ मिलकर एक फ्लैट से चोरी का प्रयास किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी का साथ उस समय राजस्थान से पकड़ा गया था, लेकिन आरोपी नरेश भारद्वाज फरार हो गया था। वह चेन्नई में रहकर वह जौहरी की दुकान चला रहा था।

ChennaiKatargam Gajera CircleNaresh Kumar NarayandasPCB Police