भेस्तान पुलिस का सराहनीय कार्य: लापता हुए बच्चों को मिलवाया परिवार से
राहगीर को रोते हुए बच्चे मिलने पर सौंपा था पुलिस को
सूरत। भेस्तान पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता हुए दो बच्चों के माता पिता को ढूंढकर बच्चों का उनसे मिलन करवाया।
पुलिस के मुताबिक, नाम के एक राहगीर भेस्तान रामदेव बैकरी के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर सड़क किनारे रो रहे चार से पांच साल के दो बच्चों पर पड़ी। उसने बच्चों से पूछा लेकिन वे कुछ नहीं बोल रहे थे। जिससे उसने दोनों को भेस्तान पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों बच्चों से उनके और उनके माता पिता के नाम पूछे व पता पूछा, लेकिन वे कुछ भी बता नहीं पा रहे थे। पुलिस ने दोनों के फोटो अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किए। इस दौरान कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और एक दंपती को फोटो दिखाए तो उन्होंने बच्चों को पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके माता पिता को सौंप दिया।