डिंडोली में एसटी बस से कंडक्टर का बैग चोरी

सूरत: डिंडोली इलाके में राज्य परिवहन निगम (एसटी) की बस से कंडक्टर का बैग चोरी हो गया। बैग में नकदी समेत 12 हजार का सामान व जरूरी कागजात थे। घटना के संबंध में कंटक्टर पाटन जिले के हारिज निवासी महेंद्र परमार ने प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस के मुताबिक, महेन्द्र गुरुवार को पहली बार ही बेचराजी डिपो से सूरत आए थे। बस डिंडोली स्थित उमिया माता स्टेशन पहुंचने पर सभी यात्री उतर गए। उन्होंने अपना बैग बस में ही रख दिया और बाहर खड़े होकर बस ड्राइवर के साथ गपशप कर रहे थे। उस दौरान किसी ने मौका देखकर बस में रखा बैग चुरा लिया और फरार हो गया। बैग में टिकट बिक्री के 10 हजार रुपए, महेन्द्र के 1500 रुपए, टिकट मशीन तथा आधार कार्ड समेत उनके अन्य जरूरी कागजात थे। महेंद्र की प्राथमिकी के आधार पर डिंडोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

DindoliMahendra ParmarPaatanST bus