
चोर्यासी टोल नाका से पशु भरा कंटेनर पकड़ा
कामरेज तहसील के चोर्यासी टोलनाका के पास से गोसेवकों की मदद से पुलिस ने कंटेनर से 26 भेंसों को छुड़ाया और दो आरोपीओ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामल दर्ज किया है
बारडोली : कामरेज तहसील के चोर्यासी टोलनाका के पास से गोसेवकों की मदद से पुलिस ने कंटेनर से 26 भेंसों को छुड़ाया और दो आरोपीओ को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामल दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौसेवकों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वडोदरा से एक कंटेनर पशु भरकर महाराष्ट्र के धूलिया की और जा रही है। इसी सूचना के आधार पर गौरक्षकों ने चोर्यासी टोल नाका के पास वॉच रखी थी। तभी संदिग्ध कंटेनर आते ही उन्होने रोका और जांच की तो अंदर से 26 पशु मिलने। कंटेनर में पशुओ के लिए चारा और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। साथ ही सभी भेंसों को बुरी तरह रस्से से बांधा गया था। पुलिसे टेनकर चालक उस्मान अकबर सिंधी और क्लीनर ताहिर मूसा वांसीवाला (निवासी वलण, तहसील करजण, जिला वडोदरा) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 5.20 लाख की भेंस, कंटेनर किंमत रु 8 लाख मिलाकर कुल 13.20 लाख का सामान बरामद किया।