बारडोली. मांडवी तहसील के तड़केश्वर के पास सूरत जिला एलसीबी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नकली बिलों की आड़ में ले जाया जा रहा लाखों रुपए का विदेशी शराब का जत्था पकड़ा है। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर कुल 32.40 लाख रुपए का माल जब्त किया।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि एक बंद बॉडी वाले कंटेनर में विदेशी शराब का एक बड़ा जत्था किम से मांडवी की ओर ले जाया जा रहा है। जानकारी के मिलते ही पुलिस ने तड़केश्वर गांव की सीमा में किम-मांडवी मार्ग पर टोल नाके के पास नाकाबंदी कर दी।
सूचना के अनुसार कंटेनर के आते ही पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो अंदर से इलेक्ट्रिक बल्ब के नकली बिलों की आड़ में विदेशी शराब की हेराफेरी की जा रही थी। पुलिस ने कंटेनर चालक अशोककुमार राजितराम यादव (उम्र 35 वर्ष, निवासी विरारफाटा, विरार, महाराष्ट्र, मूल निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह विदेशी शराब का जत्था पालघर के शंभु जायसवाल ने भेजा था और उसे तड़केश्वर टोल नाके के बाद किसी अनजान व्यक्ति को देना था। पुलिस ने कंटेनर से विदेशी शराब की 12,000 बोतलें बरामद की, जिसकी कीमत 12,35,040 रुपए बताई। पुलिस ने कुल 32,40,040 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने शंभु जायसवाल समेत दो आरोपियों को वांछित घोषित किया है।