
डीसीपी जोन 2 स्क्वॉड ने 15 साल से वांछित आरोपी को पकड़ा
सचिन थाने में दर्ज मारपीट के 15 साल पुराने मामले में वांछित आरोपी को डीसीपी जोन 2 स्क्वॉड ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूरत. सचिन थाने में दर्ज मारपीट के 15 साल पुराने मामले में वांछित आरोपी को डीसीपी जोन 2 स्क्वॉड ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी जोन 2 स्क्वॉड के मुताबिक पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सचिन थाने में दर्ज एक 15 साल पुराने मामले में फरार आरोपी कनसाड़ क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जगदीश उर्फ सुनील राठौड़ को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2009 में सचिन थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह फरार हो गया था। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। कई बार जांचकरने के बाद भी आरोपी हाथ नहीं आ रहा था। आखिरकार रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वह पकड़ा गया।