व्यापारी के हत्यारोपी को फांसी की सजा की मांग
आक्रोशित खटीक समाज ने निकाली रैली, ज्ञापन सौंपा- मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की लगाई गुहार
सूरत. शहर में बेखौफ होते जा रहे अपराधियों के बीच उधना में मामूली विवाद में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद मृतक व्यापारी जिस समाज से था वह खटीक समाज में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को समस्त खटीक समाज- सूरत के बैनर तले समाज के लोगों ने रैली निकाली और आक्रोश जताया। उन्होंने पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत को ज्ञापन सौंप हत्यारोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
9 दिसम्बर की शाम हुई हत्या की घटना के बाद समस्त खटीक समाज स्तब्ध और आक्रोशित है। पीडि़त व्यापारी के परिवार को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले इसलिए समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। बुधवार को समस्त खटीक समाज-सूरत के बैनर तले बड़ी संख्या में समाज के लोग अठवालाइंस चौपाटी के पास इकठ्ठे हुए। यहां से उन्होंने रैली निकाली और पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। समाज अग्रणियों ने मिलकर पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने बताया कि जिस तरह से यह वारदात हुई है वह भयभीत करने वाली है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि अपराधी को जमानत न मिलें और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने के साथ आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए।
– यह थी घटना :-
उधना महावीर कॉम्प्लेक्स में इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान चलाने वाले सुभाष खटीक नाम के व्यापारी 9 दिसम्बर को अपनी मोटरसाइकिल लेकर कॉम्प्लेक्स में पहुंचे थे। यहां वे पार्किंग में मोटरसाइकिल पार्क कर रहे थे, तभी आरोपी के साथ उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने अपने पास के चाकू से सुभाष खटीक पर कई वार किए और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सुभाष खटीक की मौत हो गई थी। उधना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नीरज गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया था।