सूरत. शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक हीरा कारीगर को 5.03 रुपए के 500 के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास कुल 5.55 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।
एसओजी पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी परेश हडिया को धर दबोचा। मूलतः अमरेली के निवासी परेश के पास 500 रुपए के 5.03 लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि परेश दस सालों से सूरत में रह रहा है और हीरा कारीगर के रूप में काम करता है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह जाली नोट सब्जी मंडी, दुकान और फुटकर विक्रेताओं के पास भुनाता था। अब तक वह कितने रुपए इस तरह मार्केट में भुना चुका है और यह जाली नोट उसने कहां से लाए थे इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में इस मामले में आगामी दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव है।