सचिन में नवरात्रि उत्सव के दौरान दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

हंसी मजाक की बात हत्या तक पहुंची

सूरत: शहर के सचिन क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के दौरान दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतारा दिया। हत्या को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक का नाम मुकेश माली था और वह हीरा कारीगर था। नवरात्रि पर्व को लेकर पारदी क्षेत्र में आयोजित गरबा महोत्सव के बाद दोस्त पीयूष राठौड़ के साथ उसकी हंसी मजाक हो रही थी, तभी पीयूष को किसी बात का गुस्सा आया और उसने चप्पू से मुकेश पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही सचिन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Navratri CelebrationssuratSurat city policetruecrimecommunity