भेस्तान क्षेत्र से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, 71 हजार की दवाइयां और इंजेक्शन जब्त

सूरत. शहर में गत दिनों फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई के बाद भी डिग्री बिना के डॉक्टर बन बैठे लोगों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को भेस्तान पुलिस ने क्षेत्र में डिग्री बिना ही क्लीनिक खोल लोगों का उपचार कर रहे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, भेस्तान क्षेत्र में जय अम्बे नगर और जमना नगर में फर्जी डॉक्टर क्लीनिक चला रहे है इस तरह की सूचना मिली थी। पुलिस ने डमी पेशेंट भेजकर सूचना की तस्दीक की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मंगलवार को छापा मारा और डिग्री बिना लोगों का उपचार कर खिलवाड़ कर रहे रामकृष्ण लक्ष्मीनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने क्लीनिक से 71 हजार रुपए की कीमत की दवाइयों का जत्था जब्त किया है।