CM से भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले किसान को जिंदा जलाने की कोशिश, VIDEO वायरल

– आणंद के अंकलाव के अंबाव गांव की महिला सरपंच समेत पांच पर हत्या के प्रयास का केस

आणंद. गुजरात के आणंद जिले के अंकलाव तालुका स्थित अंबाव गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री से पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले एक किसान को जिंदा जलाने का प्रयास किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। गंभीर रूप से झुलसे किसान को वडोदरा की सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में गांव की महिला सरपंच समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल में भर्ती पीड़ित भरतभाई पढियार ने बताया कि गांव की पंचायत में भ्रष्टाचार होने के चलते उन्होंने आठ-दस दिन पहले जिला विकास अधिकारी, तालुका विकास अधिकारी, विकास आयुक्त और मुख्यमंत्री तक शिकायत की थी। कई बार आवेदन देने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। इसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिलने लगीं।

भरतभाई के अनुसार, मीडिया में बयान देने वाले दिन ही सरपंच के पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। अगले दिन भी फोन और संदेशों के जरिए डराया गया। इसके बाद भजन कार्यक्रम के दिन वह अनाज पिसवाने गए थे, तभी महिला सरपंच कोकिलाबेन, उनके पति दिनेशभाई, बेटे निलेशभाई, राजेशभाई और एक भतीजा ईको कार में वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे घसीटते हुए गांव के बीच ले जाकर पकड़ लिया। इस दौरान निलेशभाई ने उस पर पेट्रोल डाला और राजेशभाई ने माचिस जलाकर आग लगा दी। इसके बाद दिनेशभाई ने लात मारकर उसे नीचे गिरा दिया और सभी मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से झुलसे भरतभाई को पहले अंकलाव सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर वडोदरा की सयाजी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने महिला सरपंच सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया है।

भागते आरोपियों का वीडियो वायरल

घटना के बाद कार से भागते आरोपियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कार सवार यह कहते सुने जा रहे हैं कि “वीडियो चालू कर, इसने खुद किया है, हमने कुछ नहीं किया।” इसके बाद वे गाड़ी तेज भगाते नजर आते हैं। वीडियो में ग्रामीणों द्वारा कार के पीछे दौड़ने और आरोपियों के साथ गाली-गलौज की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।

आरोपी नाम:

1. कोकिलाबेन दिनेशभाई चंदुभाई पढियार (सरपंच)

2. दिनेशभाई चंदुभाई पढियार

3. निलेशभाई दिनेशभाई पढियार

4. राजेशभाई उर्फ पप्पट दिनेशभाई पढियार

5. सरपंच का भतीजा (अशोकभाई का पुत्र)