गोडादरा में बिजली कंपनी की लापरवाही से आग, एक साल की बच्ची समेत चार झुलसे
चार दुकानों को भी बड़ा नुकसान
सूरत. शहर के गोडादर क्षेत्र में गुरुवार सुबह भयानक आग हादसा हुआ। बिजली कंपनी की लापरवाही से लगी आग ने चार दुकानों को लपेट में ले लिया। जिसमें एक एक साल की बच्ची समेत चार जन गंभीर रूप से झुलस गए। चारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दमकल विभाग मुताबिक, हादसा गोडादरा सुपर सिनेमा रोड पर हुआ। इस रोड पर बिजली कंपनी अंडर ग्राउंड नेटवर्क स्थापित कर रही है। जिसके लिए यहां गड्ढा खोदा जा रहा था, तभी लापरवाही के कारण गुजरात गैस कंपनी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपेट पास की चार दुकानों तक पहुंच गई।जिससे दुकानों में मौजूद एक एक साल की बच्ची समेत चार जने अंदर ही फंस गए और गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे को लेकर लोगों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।