एटीएम फ्रॉड करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के चार गिरफ्तार, 1 लाख रुपए से अधिक की रकम जब्त

भरूच. जिले के दहेज पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित दहेज गांव के एक्सिस बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड चोरी कर उसके स्थान पर दूसरा एटीएम कार्ड लगाकर पैसे निकालने की घटना सामने आई है। इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। भरूच जिले के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा के निर्देश पर नायब पुलिस अधीक्षक सीके पटेल के मार्गदर्शन में दहेज पुलिस ने संपत्ति और शारीरिक अपराधों को रोकने और बचे हुए अपराधों का पता लगाने के लिए अलग-अलग सर्विलांस टीमों का गठन किया था। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी व मानव स्रोतों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने दहेज के सरस्वती नाला के पास चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और 8,000 रुपए नकद सहित कुल 1,18,000 रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम उर्फ अंशु तिवारी (रामनगर, जलालपुर पुलिस चौकी, उत्तर प्रदेश), नितिन सिंह (गंगाधर चौकड़ी, कारेलीबाग, 131 शिवम रेजिडेंसी, पलसाना, सूरत), निलेश उर्फ रज्जू तिवारी (रामनगर, जलालपुर पुलिस चौकी,उत्तर प्रदेश) और आकाश सिंह (रामनगर सोसा, जलालपुर पुलिस चौकी, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अब आगे की जांच जारी है।

00018BharuchDahej Police Station areaMayur ChavdaRs 1