युवतियों ने रोमियो की सरेआम धुलाई की, पुलिस को सौंपा

बदमाश तीन दिन से युवतियों को कर रहा था परेशान

सूरत. सड़क पर आते जाते युवतियों से छेड़खानी करने वाले एक रोमियो की युवतियों ने मिलकर जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कापोद्रा इलाके में सोमवार सुबह कुछ युवतियों द्वारा एक मनचले को सरेआम पिटने और धुलाई करने के दृश्य देखने को मिले। दरअसल, बदमाश युवक पिछले तीन दिनों से युवतियों का पीछा कर रहा था। उनके साथ अभद्र भाषा और शब्दों का प्रयोग कर उन्हें परेशान कर रहा था। युवतियां बदमाश की हरकतों से वह परेशान थी और उससे ऐसा नहीं करने के लिए समझाने के बावजूद बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। तंग आकर युवतियों ने सोमवार को मनचले को सबक सिखाने का निर्णय किया। जैसे ही मनचले ने युवतियों को छेड़ना शुरू किया उसी के साथ युवतियां उसपर टूट पड़ी। युवतियों ने उसकी जमकर न सिर्फ पिटाई की बल्कि, पीटते पीटते उसे थाने ले गई और पुलिस को सौंप दिया। युवतियों द्वारा की गई मनचले की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर रही है।