वाहन चुराने के बाद बन गया था साधु, 21 साल बाद पकड़ा गया आरोपी

सूरत. शहर के वराछा क्षेत्र से 21 साल पहले वाहन चुराने के बाद फरार हुआ आरोपी साधु के भेष में राजस्थान के सिवाना से पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी को पकड़ कर सूरत लाई और वराछा पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम छैलसिंह रामसिंह गवैया है और वह मूलतः राजस्थान के बालोतरा जिले की सिवाना तहसील के सिनेर गांव का निवासी है। वर्ष 2003 में वह सूरत में रहता था, तभी एक मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गया था। 21 साल से पुलिस को उसकी तलाश थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 21 साल से वाहन चोरी के मामले में फरार आरोपी साधु बन गया है और फिलहाल सिवाना के रामदेव पीर के मंदिर में रहता है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम राजस्थान के सिवाना पहुंची और सूचना की तस्दीक कर आरोपी छैलसिंह को धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। क्राइम ब्रांच पुलिस उसे सूरत लाई और वराछा पुलिस को सौंप दिया है।

Chailsingh Ramsingh GawaiyaCrime Branch PolicesuratVarachha area