46 विद्यार्थियों को स्कूल से निकालना वाला न.प्रा.स्कूल का हैड मास्टर निलंबित
सूरत. चालू सत्र और परीक्षाएं नजदीक है,तब गरीब छात्रों को स्कूल से निकाल कर एलसी देने वाले हेडमास्टर विजय झांझरू किया को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, निलंबन आदेश में उन्हें साफ कहा गया है कि वे सूरत शहर नहीं छोड़ सकते। जाना है तो छुट्टी लेनी पड़ेगी। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में अब शिक्षा मंत्री भी एक्शन मोड में हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हेडमास्टर का यह कृत्य शिक्षा के खिलाफ है।
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूल 318 के हेडमास्टर विजय झांझरूकिया ने जून से अब तक कुल 46 गरीब निर्दोष छात्रों को निष्कासित कर दिया है। ऐसे छात्रों को मुख्य शिक्षक द्वारा छोटी-छोटी बातों के आधार पर लिविंग सर्टिफिकेट पकड़ाया जा रहा है। इस शर्मनाक घटना पर राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने संज्ञान लिया और हेडमास्टर को निलंबित करने का आदेश दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। सीआरसी के तीन सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।