अडाजन के राज कॉर्नर परिसर में फिर एक बार लेफ्ट अटकने से पति-पत्नी फंसे, सिक्योरिटी ने किया रेस्क्यू
क्राइम रिपोर्टर। सूरत: सूरत के अडाजन में राज कॉर्नर कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट अचानक बंद होने पर अंदर पति-पत्नी फस गए। जिससे दोनों ने हल्ला मचा कर बाहर निकालने की आवाज दी। पति-पत्नी की आवाज सुनकर स्थानीय सिक्योरिटी लिफ्ट के पास पहुंचा। इसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद लिफ्ट में से फंसे हुए पति पत्नी को बाहर निकाला गया। इस कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट अटकने की घटना बार-बार बनती रही है। राज कॉर्नर कॉम्प्लेक्स में कई ट्यूशन क्लासेस भी चलते हैं। कुछ दिन पहले ही बीच में लिफ्ट बंद हो गई थी। ट्यूशन क्लास में आने वाले बच्चों में से अगर कोई फस जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फायर ब्रिगेड की जानकारी देने के पहले ही कॉम्प्लेक्स के सिक्योरिटी द्वारा फंसे हुए पति पत्नी को बाहर निकाल लिया गया। परंतु बार-बार लिफ्ट बंद होने के लिए जरूरी कदम उठाना जरूरी है।