पलसाणा में अवैध गैस रिफिलिंग करने वाला गिरफ्तार

बारडोली. पलसाणा के मेघा प्लाजा में स्थित एक दुकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले एक व्यक्ति को सूरत जिला एसओजी टीम ने पकड़ा लिया। पुलिस ने उसके पास से 10,100 रुपए का माल बरामद किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत जिले की एसओजी टीम ने सूचना के आधार पर पलसाणा के मेघा प्लाजा में स्थित जगन्नाथ रेजिडेंसी के ग्राउंड फ्लोर में दुकान नंबर चार में गैस रिफिलिंग के नेटवर्क का पर्दाफाश किया और गैस रिफिलिंग के साधनों के साथ अजित रामचंद्र मगरू महोत प्रसाद (उम्र 42, मेघा प्लाजा, साई पैलेस फ्लैट, पलसाणा, मूल निवासी शेखपुरा, बिहार) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 19 किलो वाला दो गैस सिलेंडर, 8 किलो वाला एक सिलेंडर, वजन कांटा और पाइप सहित कुल 10 हजार 100 रुपए का माल बरामद किया।

BardoliMegha PlazapalsanaSOG Team