
बगुमरा में दिन दहाड़े महिला के गले से सोने की चेन छीनकर चोर फरार
पलसाणा तहसील बगुमरा गांव में दिन दहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना सामने आने से लोगों में भय का माहौल फैल गया है
बारडोली : पलसाणा तहसील बगुमरा गांव में दिन दहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना सामने आने से लोगों में भय का माहौल फैल गया है। रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक ग्राहक बनकर आया चोर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खरवासा गांव के राजपूत फलिया में रहने वाले 67 वर्षीय सुमनबेन नरेंद्रसिंह गोहिल, दो दिन पहले बगुमरा गांव में राजपूत समाज के बेठना में आई थी। रविवार दोपहर वे बगुमरा रेलवे फाटक के पास अपनी बहन मधुबेन की ‘ओम शांति वड़ा पाव’ नामक दुकान पर बैठी थीं।
इसी दौरान एक युवक ग्राहक बनकर दुकान पर आया और पानी की बोतल और गुटखा मांगी। सुमनबेन जब उसे सामान देकर पैसे वापस कर रही थीं, तभी युवक ने अचानक सुमनबेन के गले में पहनी हुई लगभग 13.650 ग्राम वजन की सोने की चेन छीन ली। छीना-झपटी में चेन टूट गई और लगभग 6.500 ग्राम का आधा हिस्सा चोर के हाथ में आ गया, जिसकी कीमत अंदाजन 42 हजार रुपये है। चेन छीनकर चोर मोटरसाइकिल पर भाग गया।
चोर भागते ही सुमनबेन ने ‘चोर चोर’ का शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ आए, लेकिन चोर पलक झपकते ही मोटरसाइकिल पर गायब हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इस मामले में सुमनबेन ने पलसाणा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पलसाणा पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर एन. आर. ढोडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है।
पलसाणा तहसील में बढ़ रहे अपराध को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल देखने को मिल रहा है।