इंदौर में साइबर फ्रॉड का आरोपी सूरत में गिरफ्तार

कुरियर पार्सल में ड्रग्स होने की बात बताकर युवती से ऐंठ लिए थे 12 लाख रुपए

सूरत। मध्य प्रदेश के इंदौर की एक युवती को मुंबई क्राइम ब्रांच की धमकी देकर 12 लाख रुपए से अधिक की साइबर ठगी के आरोपी को सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने धर दबोचा है।

एसओजी पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम सोहेब खान अयूब खान पठान हैं । चौक बाजार भरीमाता रोड क्षेत्र निवासी आरोपी सोहेब और उसके साथियों के खिलाफ इंदौर में साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों ने मिलकर एक युवती ने कुरियर कंपनी के जरिए जो पार्सल मंगवाया था उसमें ड्रग्स होने की युवती को जानकारी दी थी और अपनी पहचान मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी के तौर पर देते हुए मामला रफा दफा करने के लिए रुपयों की मांग थी। डरी हुई युवती ने आरोपियों के कहने पर 12 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। जानकारी मिलने पर एसओजी पुलिस ने आरोपी सोहेब को गिरफ्तार कर लिया है।