एलसीबी ने बगुमरा में कार्टिंग से पहले जब्त की 12.24 लाख की विदेशी शराब

पलसाणा तहसील के बगुमरा गांव के पास स्थित सांई वाटिका सोसायटी में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब उतार कर कार्टिंग करने से पहले ही लोकल क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 12.24 लाख की विदेशी शराब जब्त की है।

सूरत. पलसाणा तहसील के बगुमरा गांव के पास स्थित सांई वाटिका सोसायटी में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब उतार कर कार्टिंग करने से पहले ही लोकल क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 12.24 लाख की विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को वांटेड घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार, सूरत जिले के एलसीबी टीम पलसाणा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि बगुमरा में रहने वाला मनीष मारवाड़ी अपने साथियों के साथ एक टेपो नंबर जीजे 15 एएक्स 1281 में विदेशी शराब का जत्था मंगवाकर बगुमरा गांव के पास स्थित सांई वाटिका सोसायटी में अपने घर के सामने वाले खुले प्लॉट में शराब की कार्टिंग कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस को देखकर मौके से कार्टिंग कर रहे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस को 8760 बोतल विदेशी शराब (कीमत 12,24,936 रुपए) मिली। पुलिस ने शराब के अलावा टेपो की कीमत 10 लाख रुपए सहित कुल 22,24,936 रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने शराब मंगाने वाले सत्यनारायण उर्फ मनीष मारवाड़ी रामेश्वरलाल व्यास (निवासी बगुमरा, सांई वाटिका सोसायटी, तहसील पलसाणा, जिला सूरत, मूल निवासी भीलवाड़ा, राजस्थान) सहित तीन लोगों को वांटेड घोषित किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।