बारडोली में 1 करोड़ से अधिक के शराब के जत्था किया नष्ट
बारडोली. बारडोली ग्रामीण पुलिस द्वारा 198 अपराधों में पकड़े गए विदेशी शराब के जत्थे का बुधवार को नष्ट किया गया। जूनी कीकवाड़ गांव की सीमा में पुराने पुल पर 82 हजार से अधिक शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया गया।
बारडोली डीवाईएसपी एच.एन. राठौड़ ने बताया कि, बारडोली ग्रामीण पुलिस थाने में 198 अपराधों में पकड़ी गई 82685 शराब की बोतलें, जिसकी कीमत 1 करोड़ एक लाख रुपए थी उसे बारडोली एसडीएम जिज्ञासा परमार, आबकारी विभाग के अधिकारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया । इस कार्यवाही के दौरान फायर और एम्बुलेंस की टीम भी तैनात रही।