गला कटी हुई हालत में मिला प्रेमी जोड़ा, युवती की मौत, युवक गंभीर

बारडोली: सूरत जिले की मांगरोल तहसील के वांकल के पास मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां पर एक प्रेमी जोड़ा गली कटी हुई हालत में मिला। इसमें से युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि युवक को गंभीर हालत में सूरत न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रेम संबंध में अनबन होने पर प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की आशंका पुलिस द्वारा व्यक्ति की जा रही है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक और युवती सुबह एक्टिवा पर साथ निकले थे। उसके बाद किसी कारणवश दोनों लहूलुहान हालत में मिले। युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक के गले पर गंभीर घाव होने के कारण वह बोल नहीं पा रहा है। युवक ने मोबाइल में टाइप करके परिवार के नंबर दिए और पुलिस को इशारों में बताया कि पहले युवती ने अपना गला काटा, फिर उसने अपना गला काटा। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका युवती का नाम तेजस्वी था और वह गुजराती भाषा में ग्रेजुएशन कर रही थी जबकि युवक का नाम सुरेश जोगी है और वह मजदूरी काम करता है। दोनों स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन तेजस्वी के पिता उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और उन्होंने तेजस्वी को सुरेश से शादी करने के लिए मना कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही सूरत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हितेश जॉयसर सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास वांकल गांव से 500 मीटर दूर युवक और युवती गला कटी हुई हालात में मिले। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। युवती की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे सूरत न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के शव का फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घायल युवक फिलहाल सूरत सिविल अस्पताल में भर्ती है, और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले चाकू और ब्लेड की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या और उसके बाद आत्महत्या का मामला है या सामूहिक आत्महत्या का मामला है।

BardoliCivil HospitalLovers coupleMangrol tehsilSurat district