सूरत. नेशनल हाईवे नंबर 48 पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। कामरेज टोल नाका के पास एक लग्जरी बस चालक ने कार और दुपहिया वाहनों को मिलाकर सात से आठ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिल रही हैं। हादसे के चलते अफरा तफरी मच गई थी।
पुलिस के मुताबिक, लग्जरी बस जामनगर से सूरत आ रही थी, तभी कामरेज टोल नाका के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और बस चालक एक के बाद एक वाहनों को उड़ाते हुए आगे बढ़ता गया। वाहनों के चपेट में आने से हाइवे पर अफरा तफरी मच गईं। सात से आठ वाहनों को टक्कर मारने के बाद बस रुकी। लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अन्य कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।