सूरत. उत्तरायण पर्व में अब बस गिनती के दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में सूरत के वराछा इलाके में फर्जी पतंग डोर बेचने का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। संतोषी नगर स्थित मधुरम सीजन स्टोर्स नाम की दुकान से पुलिस ने मशहूर ब्रांड्स के नाम पर डुप्लीकेट डोर बेचने का भंडाफोड़ किया। यहां से पुलिस ने 41.29 लाख रुपये कीमत का माल जब्त किया है, जिसमें 5310 पैक ब्रांडेड बोबिन, 414 सादे बोबिन, फर्जी स्टिकर और पैकिंग मशीन शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, दुकानदार नितिन हेमंतभाई झालावाड़िया (उम्र 35 वर्ष) बाजार से सस्ते और घटिया क्वालिटी के सादे बोबिन खरीदकर लाता था। फिर इन पर मशहूर ब्रांड्स के स्टिकर चिपकाकर प्लास्टिक रैपर से मशीन की मदद से पैकिंग कर देता था। इस तरह 1100 रुपये की असली डोर को महज 300 रुपये में बेचा जा रहा था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह अवैध धंधा पिछले 15 साल से चल रहा था।
आज (9 जनवरी) सुबह एलसीबी और वराछा पुलिस ने दुकान कम गोदाम पर छापा मारा। डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मौके से विभिन्न कंपनियों के नाम वाली डुप्लीकेट बोबिन, बिना स्टिकर वाले सादे बोबिन और बड़े पैमाने पर फर्जी स्टिकर का जखीरा बरामद हुआ।
पुलिस ने संबंधित ब्रांडेड कंपनियों को ईमेल से सूचना भेज दी है, ताकि वे कॉपीराइट उल्लंघन के तहत शिकायत दर्ज करा सकें। साथ ही जीएसटी फ्रॉड की आशंका पर भी जांच शुरू की जा रही है। आरोपी नितिन झालावाड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया है और वराछा पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सूरत में नकली घी और कॉस्मेटिक सामान के गोदाम पकड़े जा चुके हैं। उत्तरायण के मौसम में पतंगबाजों से अपील है कि वे ब्रांडेड डोर खरीदते समय सावधानी बरतें और असली प्रोडक्ट की पहचान करें, ताकि घटिया डोर से होने वाले हादसों से बचा जा सके।