भाईगिरी की रील बनाना पड़ा महंगा, पहुंच गए हवालात में

सूरत. शहर के भेस्तान थाना क्षेत्र के युवाओं को भाईगिरी की रील बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों को ढूंढ निकाला और उन्हें कानून का पाठ भी पढ़ाया।

दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें युवक बाइक पर भाईलोग स्टाइल में एंट्री करते है। इनमें से एक युवक तलवार से केक काटता है और बाद में मर्डर का सीन क्रिएट किया जाता है। वीडियो में युवक धारदार हथियारों के साथ ही शराब की बोतलों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार रील बनाने वाले सभी युवकों को उन पटिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

Bhestan Police Station areasocial mediasuratyouth sword