पुलिस वैन के कर्मचारी पर हमले का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

सूरत. भेस्तान पुलिस की पीसीआर वैन के कर्मचारी को कुचलने का प्रयास करने वाले बूटलेगर को आखिरकार भेस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, भेस्तान क्षेत्र में पीसीआर वैन को टक्कर मार कर पुलिस कर्मी को कुचलने का प्रयास करने की घटना सामने आने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी यूनिस खान उर्फ टेनी पठान को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धर दबोचा। आरोपी अपने परिवार से मिलने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि आरोपी बूटलेगर है और उसके खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हो चुके हैं।

accused Younis KhanBheestan policepolice vansurat