ऑटो में यात्री की जेब से रुपए पार करने वाला गिरफ्तार

सूरत: शहर के अमरोली थाना क्षेत्र में दो महीने पहले ऑटो में यात्री की जेब से दस हजार रुपए पार करने में लिप्त गैंग के फरार सदस्य को एसओजी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद उर्फ जाड़ा सलीम शेख है और भेस्तान आवास का निवासी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि दो महीने पहले वह अपने साथियों के साथ अमरोली थाना क्षेत्र में ऑटो लेकर घूम रहा था, तभी एक युवक को यात्री के तौर कर ऑटो में बैठाने के बाद उसकी जेब से नगद दस हजार रुपए निकाल लिए थे और बाद में आधे रास्ते में उसे ऑटो से उतार कर फरार हो गए थे।

Amroli Police Stationexceeds ten thousand rupeesJaved aka Jada Salim SheikhSOG Policesurat