विवाहिता से छेड़छाड़ कर दी जान से मारने की धमकी

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सूरत. शहर के सालबतपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता से छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात 12 से 2 बजे के बीच की है। विवाहिता अपने घर में मौजूद थी, तभी सगरामपुरा तलवाडी स्थित एसएमसी क्वाटर्स निवासी आरोपी अजगर अली उर्फ अज्जू गोल्डन वहां आया और विवाहिता से छेड़छाड़ करने लगा। प्रतिकार करने पर उसने विवाहिता से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने सलाबतपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।