चेक रिटर्न के तीन मामलों में मुंबई के कपड़ा व्यापारी को कैद

सूरत. पेमेंट के तौर पर दिए चेक रिटर्न होने पर सूरत के कपड़ा व्यापारी ने दायर करवाई तीन अलग-अलग शिकायतों पर कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाया। कोर्ट ने आरोपित मुंबई के कपड़ा व्यापारी को तीनों मामलों में दोषी मानते हुए एक-एक साल की कैद और रिटर्न चेकों की राशि सालाना 6 फीसदी ब्याज के साथ लौटाने की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता गौतम आर. चौहाण के मुताबिक मुंबई इस्माइल बाग मलाड की अचिका टेक्सटाइल के संचालक देवकीनंदन करीवाला ने सूरत के एनटीएम मार्केट के व्यापारी दीपक भगवानी से उधार में माल खरीदा था। जिसके पेमेंट के तौर पर कुल 18 चेक लिखकर दिए थे। चेक बैंक में जमा कराने पर रिटर्न हो गए थे, जिससे मामला कोर्ट में पहुंचा था। करीब दस लाख रुपए से अधिक के चेक रिटर्न होने के तीन अलग-अलग मामलों में अधिवक्ता गौतम चौहाण कोर्ट में आरोपों को साबित करने में सफल रहे। अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों ही मामलों में व्यापारी देवकीनंदन करीवाला को दोषी मानते हुए एक-एक साल की कैद और रिटर्न चेक की राशि सालाना 6 फीसदी ब्याज के साथ लौटाने की सजा सुनाई।

6 percent interestAdvocate Gautam R. ChauhanCheck ReturnsDevkinandan Kariwalasurat